दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑनलाइन आयकर भरने वालों की संख्या 2018-19 में 6.60 लाख कम हुई - ई फाइलिंग

वित्त वर्ष 2017-18 में 6.74 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आयकर भरा था. वित्त वर्ष 2018-19 में इनकी संख्या 6.68 करोड़ पर आ गयी. इससे पहले 2016-17 में इनकी संख्या 5.28 करोड़ रही थी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 5, 2019, 7:27 PM IST

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ऑनलाइन आयकर भरने वाले लोगों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से 6.60 लाख से अधिक की गिरावट आयी है. आयकर विभाग की ऑनलाइन आयकर भरने वाली वेबसाइट पर डाले गये आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है.

वित्त वर्ष 2017-18 में 6.74 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आयकर भरा था. वित्त वर्ष 2018-19 में इनकी संख्या 6.68 करोड़ पर आ गयी. इससे पहले 2016-17 में इनकी संख्या 5.28 करोड़ रही थी. कोटक इकोनॉमिक रिसर्च ने 30 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में इस बारे में हैरानी व्यक्त की.

उसने कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 में ऑनलाइन आयकर भरने वालों की संख्या में गिरावट आने से हम हैरान हैं."

हालांकि पंजीकृत आयकरदाताओं की संख्या में इस दौरान तेजी आयी है. इनकी संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2019 तक 8.45 करोड़ पर पहुंच गयी. मार्च 2013 में पंजीकृत आयकर दाताओं की संख्या महज 2.70 करोड़ थी, जो मार्च 2016 में 5.20 करोड़ और मार्च 2017 में 6.20 करोड़ पर पहुंच गयी.
ये भी पढ़ें : बैंकों के डूब चुके 1.75 लाख करोड़ में 75,000 करोड़ रुपये वापस आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details