नई दिल्ली: वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक व्यक्तियों और व्यवसायों के बैंक खातों में लगभग 1,27,000 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया है.
नई स्वचालित प्रणाली के तहत कर रिफंड का विवरण देते हुए, पांडे ने कहा कि इस प्रक्रिया ने यह सुनिश्चित किया है कि कोविड-19 महामारी के इस कठिन समय में व्यवसायों को मूल रूप से नकदी मिलती रहे.
आयकर विभाग के पास अब रिफंड की पूरी तरह से स्वचालित प्रणाली होने के कारण भुगतान सीधे करदाताओं के बैंक खातों में बिना किसी मैनुअल इंटरफेस या हस्तक्षेप के जा रहा है.
वित्त सचिव ने ईटीवी भारत को भेजे एक बयान में कहा, ''यह एक त्वरित रिफंड भुगतान प्रणाली है, जो पूरी तरह से स्वचालित और पूर्ण पारदर्शी है. आयकर विभाग ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) को आर्टेक्चर की तरह बनाया है, ताकि त्वरित रिफंड ट्रांसफर को बड़े पैमाने पर निर्धारित व्यक्ति के बैंक खाते में सहज तरीके से और निष्पादित किया जा सके."