दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार का ध्यान कोरोना को हराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर: प्रधानमंत्री - प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा से संकटों को सफलता की सीढ़ियों में परिवर्तित किया है, आपदाओं तथा चुनौतियों पर जीत हासिल की है और वह पहले से भी ज्यादा निखर कर निकला है.

सरकार का ध्यान कोरोना को हराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर: प्रधानमंत्री
सरकार का ध्यान कोरोना को हराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर: प्रधानमंत्री

By

Published : Jun 28, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश को लॉकडाउन से बाहर निकलने और अनलॉक के चरण में प्रवेश करते समय कोरोना वायरस को हराने तथा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा से संकटों को सफलता की सीढ़ियों में परिवर्तित किया है, आपदाओं तथा चुनौतियों पर जीत हासिल की है और वह पहले से भी ज्यादा निखर कर निकला है.

ये भी पढ़ें-भारत में 20 हजार लोगों को अस्थायी नौकरी देगा अमेजन इंडिया, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

उन्होंने आकाशवाणी पर अपने मासिक मन की बात कार्यक्रम में कहा, "इस अनलॉक की अवधि में दो बिंदुओं पर ध्यान देना होगा- कोरोना वायरस को हराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर."

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि तमाम चुनौतियों के बावजूद देश इसी साल नए लक्ष्य प्राप्त करेगा, नयी उड़ान भरेगा और नयी ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने यह भी कहा कि संकट चाहे जितना भी बड़ा हो, भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की और दुनिया ने भी भारत की इस विश्व बंधुत्व की भावना को महसूस किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details