दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में 2020-21 में वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत घटकर 1.52 करोड़ इकाई रहा : फाडा - वाहनों का पंजीकरण

फाडा ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणी के वाहनों के पंजीकरण में कमी हुई. ये आंकड़ा पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है.

भारत में 2020-21 में वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत घटकर 1.52 करोड़ इकाई रहा : फाडा
भारत में 2020-21 में वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत घटकर 1.52 करोड़ इकाई रहा : फाडा

By

Published : May 10, 2021, 3:15 PM IST

नई दिल्ली : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को कहा कि भारत में वाहनों का कुल पंजीकरण 2020-21 में 29.85 प्रतिशत घटकर 1,52,71,519 इकाई रह गया, जो पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है.

वित्त वर्ष 2019-20 में कुल 2,17,68,502 वाहनों का पंजीकरण हुआ था.

फाडा ने एक बयान में कहा कि इस दौरान ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणी के वाहनों के पंजीकरण में कमी हुई. इस दौरान दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 31.51 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 64.12 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 49.05 प्रतिशत और यात्री वाहनों का पंजीकरण 13.96 प्रतिशत घटा. ये आंकड़ा पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है.

समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहनों का पंजीकरण 23,86,316 इकाई रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27,73,514 इकाई था.

हालांकि, ट्रैक्टर का पंजीकरण पिछले वित्त वर्ष में 16.11 प्रतिशत बढ़कर 6,44,779 इकाई हो गया, जो इससे पिछले वर्ष में 5,55,315 इकाई था.

फाडा ने कहा कि चूंकि अप्रैल 2020 में भारत में लॉकडाउन था, और इस दौरान एक भी वाहन नहीं बिका और इसलिए पिछले साल के मुकाबले इन आंकड़ों की तुलना नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें :विविमेड लैब को जीजीएचएस से भारत में फेविपिराविर के विनिर्माण, बिक्री की इजाजत मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details