भारत में कच्चे तेल का आयात बढ़ेगा: मूडीज - Import of crude oil in India will increase
रेटिंग एजेंसी मूडीज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तेल और गैस की खपत से तेलशोधक क्षमता और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन घरेलू उत्पादन में स्थिरता के कारण कच्चे तेल का आयात बढ़ता जाएगा.
![भारत में कच्चे तेल का आयात बढ़ेगा: मूडीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3272970-thumbnail-3x2-pic.jpg)
नई दिल्ली:भारत के कच्चे तेल के आयात का बिल सरकार की कोशिशों के बावजूद बढ़ता जा रहा है. केंद्र में आने वाली हर सरकार ने तेल आयात का बिल कम करने की कोशिश की है.
रेटिंग एजेंसी मूडीज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तेल और गैस की खपत से तेलशोधक क्षमता और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन घरेलू उत्पादन में स्थिरता के कारण कच्चे तेल का आयात बढ़ता जाएगा.
ये भी पढ़ें-व्यापार समझौता नहीं करने से बुरी तरह प्रभावित होगा चीन: ट्रंप
सरकार तेल आयात पर निर्भरता घटाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है.
मूडीज ने कहा, "सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के बावजूद इसमें कोई बड़ी तरक्की नहीं हो रही है, क्योंकि उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ वाहनों का अभाव होने के साथ-साथ बैटरी चार्जिग स्टेशन की भी समस्या है."