मुंबई: घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने नये अनुमान में सोमवार को कहा कि जून तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. एजेंसी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश में लागू लॉकडाउन में ढील दिये जाने की सरकार की घोषणा के बाद यह अनुमान व्यक्त किया है.
एजेंसी ने लॉकडाउन में ढील के बाद भी पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के बारे में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इस दौरान दो प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है.
एजेंसी ने इससे पहले अपने अनुमान में कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी एक प्रतिशत वृद्धि से एक प्रतिशत गिरावट के दायरे में रह सकती है.
देश में 40 दिन से जारी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि सरकार ने संक्रमण से अप्रभावित क्षेत्रों में उद्योग जगत को कई ढील दी है