मुंबई: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को दिए गए ऋण की किस्त चुकाने पर तीन महीने की रोक की पेशकश किये जाने के मुद्दे पर शनिवार को बैठक कर रहा है.
एनबीएफसी कंपनियां अपने ग्राहकों को ऋण की किस्त चुकाने पर तीन महीने रोक की सुविधा दे रही हैं. जबकि उन्हें ऋण देने वाले बैंकों से उन्हें यह सुविधा नहीं मिल रही है. इस संबंध में एनबीएफसी ने रिजर्व बैंक से स्पष्टीकरण की मांग की थी.
कंपनियों को उम्मीद थी कि रिजर्व बैंक शुक्रवार को की गयी घोषणाओं में उनकी मांगों पर फैसला करेगा. लेकिन शुक्रवार की घोषणाओं में रिजर्व बैंक ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया.
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, "आईबीए की शनिवार को बैठक है. इस बैठक में बैंक कर्ज वापसी रोक की सुविधा एनबीएफसी को भी उपलब्ध करा सकते हैं, ऐसी उम्मीद की जा रही है."