दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कर विभाग ने 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया - आईटी रिफंड

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "जो भी रिफंड से जुड़े मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है और इसे 31 अगस्त 2020 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है."

कर विभाग ने 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया
कर विभाग ने 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

By

Published : Jul 17, 2020, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने आठ अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये. इसमें 24,603 करोड़ रुपये का रिफंड व्यक्तिगत आयकरदाताओं का शामिल है जो 19.79 लाख करदाताओं को को जारी किये गये. वहीं कंपनी कर के तहत 1.45 लाख करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "जो भी रिफंड से जुड़े मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है और इसे 31 अगस्त 2020 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है."

बयान के अनुसार सरकार करदाताओं को बिना किसी समस्या के कर संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है. वह इस बात से अवगत है कि कोविड-19 महामारी के दौरान इस कठिन हालात में कई करदाता इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी कर मांग और रिफंड का मामला यथाशीघ्र सुलझे.

ये भी पढ़ें:रेलवे ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चार सप्ताह में 1.6 लाख श्रम दिवस सृजित किये

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं से उनके रिफंड के तेजी से प्रसंस्करण को लेकर विभाग के ई-मेल पर तुरंत जवाब देने को कहा है. इससे विभाग उनके रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कदम उठाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details