दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत के लिए बांग्लादेश में निवेश के बड़े अवसर : डेलॉयट - बांग्लादेश में निवेश के बड़े अवसर

डेलॉयट इंडिया के भागीदार जॉयदीप दत्ता गुप्ता ने पीटीआई भाषा से कहा कि बांग्लादेश में विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के लिए निवेश के बड़े अवसर हैं.

भारत के लिए बांग्लादेश में निवेश के बड़े अवसर : डेलॉयट

By

Published : Oct 6, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: निवेश के अवसरों के बारे में बढ़ती जागरूकता तथा कारोबार सुगमता की स्थिति को और बेहतर करने के लिए लगातार किए जा रहे काम की वजह से बांग्लादेश में भारतीय कंपनियों के लिए निवेश के बड़े अवसर हैं. डेलॉयट ने यह बात कही है.

डेलॉयट इंडिया के भागीदार जॉयदीप दत्ता गुप्ता ने पीटीआई भाषा से कहा कि बांग्लादेश में विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के लिए निवेश के बड़े अवसर हैं.

उन्होंने कहा, "और अधिक प्रचार-प्रसार और निवेश अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है. इससे भारत के संभावित निवेशक बांग्लादेश में निवेश के लिए तैयार हो पाएंगे."

ये भी पढ़ें:दिसंबर में फिर ब्याज दर घटा सकता है रिजर्व बैंक: गोल्डमैन साक्स

दत्ता ने कहा कि इसके अलावा नियामकीय ढांचे और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ व्यवहार में तालमेल बैठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश द्वारा बुनियादी ढांचा में सुधार के लिए काफी काम किया जा रहा है. उन्हें इसे लगातार जारी रखने की जरूरत है."

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार भारत से भारी निवेश की उम्मीद कर रही है. वह भारतीय कंपनियों का स्वागत करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details