दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जापान को निर्यात की अपार संभावनाएं: फियो

फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा कि भारत जापान को 17.6 अरब डॉलर का निर्यात करता है. यह दोनों देशों के बीच व्यापार की क्षमताओं के अनुरूप नहीं है.

जापान को निर्यात की अपार संभावनाएं: फियो

By

Published : Oct 21, 2019, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: जापान को दवा, रत्न एवं आभूषण, समुद्री उत्पाद, चावल, गो-मांस और एल्युमीनियम का निर्यात किए जाने की अपार संभावनाएं हैं. निर्यातकों के संगठन फियो ने सोमवार को यह बात कही.

फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा कि भारत जापान को 17.6 अरब डॉलर का निर्यात करता है. यह दोनों देशों के बीच व्यापार की क्षमताओं के अनुरूप नहीं है.

उन्होंने कहा, "दवा, रत्न-आभूषण, समुद्री उत्पाद, चावल, गोमांग और एल्युमीनियम ऐसे क्षेत्र में जिसमें निर्यात संभावनाओं को तलाशा नहीं गया. इन क्षेत्रों में तीन अरब डॉलर निर्यात की संभावना है."

ये भी पढ़ें:भारतीय विमानन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना चाहिए: स्पाइसजेट

सर्राफ ने कहा कि फियो ने एक ऑनलाइन मंच भारत-जापान व्यापार समूह शुरु किया है. इसका मकसद दोनों देशों के व्यापार समुदाय के बीच संवाद बढ़ाना है ताकि आयात-निर्यात और निवेश संवर्द्धन पर काम किया जा सके.

फियो ने व्यापार संवर्द्धन के लिए जापान-भारत उद्योग संवर्द्धन संघ के साथ एक सहमति ज्ञापन पत्र पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details