दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अक्टूबर के बाद मिलेगी भारत को हर्ड इम्यूनिटी : एसबीआई रिपोर्ट - एसबीआई इकोरैप

एसबीआई इकोरैप की एक एक रिपोर्ट के अनुसार देश को कोरोना वायरस के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने में अक्टूबर तक का समय लग सकता है.

अक्टूबर के बाद मिलेगी भारत को हर्ड इम्युनिटी : एसबीआई रिपोर्ट
अक्टूबर के बाद मिलेगी भारत को हर्ड इम्युनिटी : एसबीआई रिपोर्ट

By

Published : May 18, 2021, 6:05 PM IST

Updated : May 18, 2021, 6:12 PM IST

मुंबई : भारत के कोरोना वायरस के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने में अक्टूबर तक का समय लगने की संभावना है. साथ ही देश को अपने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है. एसबीआई इकोरैप की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

रिपोर्ट लिखे जाने तक देश में कोरोना के लगभग 16.50 करोड़ वैक्सीन की खुराकें दी गई थी. जिसमें से लगभग 13.10 करोड़ लोगों ने कोरोना का पहला डोज लिया था, जबकि 3.15 करोड़ लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग गए थे.

इस हिसाब से कोरोना की दोनों खुराक लेने वालों लोग लगभग 19.5 फीसदी हैं. वहीं अप्रैल में प्रतिदिन 28 लाख टीकों की औसत मई में घटकर 17 लाख रह गई.

एसबीआई के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ सौम्य कांति घोष द्वारा लिखित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रवृत्ति को देखते हुए भारत अक्टूबर 2021 तक देश की कुल आबादी के 15 फीसदी लोगों को कोरोना के टीके लगाने में सफल होगा (जो कि अन्य देशों के रूझानों को देखते हुए हर्ड इम्यूनिटी के लिए आवश्यक है). लेकिन यह तभी हो पाएगा, यदि हम सितंबर-अक्टूबर में 55 लाख व्यक्तियों को रोजाना टीका लगा पाएंगे.

रिपोर्ट में कहा गया अभी तक केवल टीकाकरण को ही कोविड संकट को रोकने के एक मात्र चालक के रूप में पाया गया है. और शौधकर्ताओं ने पाया है कि प्रत्येक राज्य को मिलने वाले टीकों की संख्या राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाली जनसंख्या, कुल मृत्यु, कोरोना मामलों सहित अन्य बिंदुओं पर निर्भर करते हैं.

ये भी पढ़ें :डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति अप्रैल में 10.49 प्रतिशत हुई, कच्चे तेल की कीमतों मे उबाल

परिणामों से पता चला है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ को उनकी आवश्यकता से कम टीका खुराक प्राप्त हो सकती है, जबकि राजस्थान, केरल, पश्चिम बंगाल और गुजरात जैसे राज्यों को अधिक खुराक प्राप्त हो सकती है.

उदाहरण के लिए यदि कुल वैक्सीन आवंटन में महाराष्ट्र का हिस्सा 17.8 फीसदी होना चाहिए, तो वर्तमान आंकड़ों के अनुसार इसे केवल 10.1 फीसदी ही मिल रहा है, वहीं पाइपलाइन में मौजूद हिस्सों को मिलाकर भी यह केवल 10.2 फीसदी ही होगा. जो कि आवश्यकता से काफी नीचे है.

इस प्रकार, टीकों की कम हिस्सेदारी वाले इन राज्यों को अंतर को भरने के लिए भविष्य में निर्माताओं से बड़ी संख्या में टीकों की खरीद करने की आवश्यकता होगी.

रिपोर्ट में कहा कि हमें यह भी समझने की जरूरत है कि वैक्सीनेशन के पहले और बाद की स्थिति में अंतर रह सकता है, क्योंकि कोरोना को लेकर भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है.

Last Updated : May 18, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details