दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की - जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की

अब जीएसटी पोर्टल में लॉगइन किए बगैर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को एक निर्धारित फार्मेट में भेजने की जरूरत होगी.

जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की
जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की

By

Published : Jul 2, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली: जीएसटी प्रणाली की प्रौद्योगिकी रीढ़, वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने बुधवार को एसएमएस के जरिए जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग सुविधा लांच की.

इससे लगभग उन 12 लाख करदाताओं को लाभ होगा, जो अब जीएसटी पोर्टल में लॉगइन किए बगैर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को एक निर्धारित फार्मेट में भेजने की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें-ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 54 प्रतिशत घटी

एसएमएस के साथ ही पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

फॉर्म जीएसटीआर-1 के लिए निल रिटर्न मासिक आधार पर और तिमाही आधार पर दाखिल किए जा सकते हैं. जीएसटीएन ने एक महीने के अंदर निल रिटर्न दाखिल करने के लिए एक के बाद एक एसएमएस सुविधा शुरू की है.

आठ जून से करदाताओं को जीएसटीआर-3बी रिटर्न एसएमएस के जरिए दाखिल करने की अनुमति मिली हुई है.

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details