नई दिल्ली: कंपोजिशन स्कीम का विकल्प चुनने वाले 17 लाख से अधिक जीएसटी करदाताओं के लिए एक बड़ी राहत के रूप में, जीएसटीएन ने मंगलवार को संशोधित जीएसटीआर -4 फॉर्म में वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की सुविधा शुरू की. नया वार्षिक जीएसटीआर-4 फॉर्म कंपोजिशन करदाताओं द्वारा त्रैमासिक आधार पर अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए उपयोग किए गए जीएसटीआर-4 से अलग है.
नया जीएसटीआर-4 फॉर्म वित्त वर्ष 2019-20 के लिए लागू होगा और जीएसटी कंपोजीशन स्कीम द्वारा वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
इससे पहले, जीएसटी कंपोजिशन करदाताओं को जीएसटीआर-4 के रूप में प्रत्येक तिमाही में अपना रिटर्न दाखिल करना होता था. जबकि दोनों को जीएसटीआर-4 के रूप में जाना जाता है, 2018-19 की अवधि के लिए त्रैमासिक रिटर्न के लिए वित्त वर्ष 2019-20 से लागू वार्षिक फॉर्म जीएसटीआर-4 से पूरी तरह से अलग है. हालांकि, तिमाही रिटर्न के बजाय वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की सुविधा का मतलब यह नहीं है कि इन करदाताओं को कुछ और नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 संकट से निपटने में भारतीय कारोबार जगत ने दिखाई उच्च स्तरीय तत्परता: एचएसबीसी रिपोर्ट