दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्च में जीएसटी संग्रह रिकार्ड ₹1.23 लाख करोड़ के स्तर पर - जीएसटी संग्रह

मार्च में जीएसटी संग्रह ने 1.23 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर को छू लिया, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि पर था.

मार्च में जीएसटी संग्रह रिकार्ड ₹1.23 लाख करोड़ के स्तर पर
मार्च में जीएसटी संग्रह रिकार्ड ₹1.23 लाख करोड़ के स्तर पर

By

Published : Apr 1, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:25 PM IST

नई दिल्ली :वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.

मंत्रालय ने कहा, 'जीएसटी राजस्व पिछले छह महीनों के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, और इस अवधि में तेजी से वृद्धि के रुझानों से महामारी के बाद आर्थिक सुधार के स्पष्ट संकेत मिलते हैं.'

मंत्रालय ने आगे कहा कि जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणाली सहित बहुपक्षीय स्रोतों से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करके नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी की गई है, जिसने राजस्व संग्रह में योगदान किया.

सकल जीएसटी राजस्व मार्च 2021 में 1,23,902 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 22,973 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 29,329 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी के 62,842 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 31,097 करोड़ रुपये सहित), और उपकर के 8,757 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'मार्च 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व, जीएसटी की शुरुआत से सबसे अधिक है. पिछले पांच महीनों में जीएसटी राजस्व संग्रह की प्रवृत्ति के अनुरूप ही मार्च 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.'

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details