नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सितंबर के महीने में सकल जीएसटी संग्रह पिछले साल इसी महीने के दौरान जीएसटी संग्रह से ऊपर था.
सितंबर 2020 में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपये सहित) रहा.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि सितंबर महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने के दौरान जीएसटी संग्रह से 4% अधिक है.
मंत्रालय ने कहा, "इस महीने के दौरान, माल के आयात से होने वाला राजस्व 102% था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व का 105% था."
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने बंद के दौरान बुक किए एयर टिकट रिफंड पर डीजीसीए के प्रस्ताव को मंजूरी दी
वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने 21,260 करोड़ रुपये सीजीएसटी को और 16,997 करोड़ रुपये एसजीएसटी को आईजीएसटी से नियमित निपटान के रूप में दिए हैं.