दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीएसटी संग्रह 19 महीने के निचले स्तर 91,916 करोड़ रुपये पर पहुंचा

कुल संग्रह में से अगर बात करें तो सीजीएसटी में 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी में 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी में 40,069 करोड़ रुपये और सेस से 7,620 करोड़ रुपये का कुल संग्रह हुआ है.

By

Published : Oct 1, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:51 PM IST

जीएसटी संग्रह 19 महीने के निचले स्तर 91,916 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया. यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपये कम है. अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये रहा था.

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. एक साल पहले समान महीने (सितंबर, 2018) में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें-सैमसंग 'गैलेक्सी फोल्ड' की बुकिंग 4 अक्टूबर से, 1 लाख 65 हजार कीमत

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, "सितंबर में कुल सकल जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपये (22,097 करोड़ रुपये आयात पर जुटाए गए) और उपकर का हिस्सा 7,620 करोड़ रुपये (728 करोड़ रुपये आयात पर जुटाया गया) रहा."

बयान में कहा गया है कि अगस्त माह के लिए 30 सितंबर तक कुल 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल किए गए. बयान के अनुसार सितंबर में राजस्व में पिछले साल के समान महीने में जुटाए गए राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम रहा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details