दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार जल्द लाएगी आदर्श किराया कानून

रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रवासियों के लिए उचित किराया आवास परिसर (एआरएचसी) योजना की प्रगति काफी अच्छी है. इस कार्यक्रम के जरिये शहरों में झोपड़पट्टियों को रोका जा सकता है.

सरकार जल्द लाएगी आदर्श किराया कानून
सरकार जल्द लाएगी आदर्श किराया कानून

By

Published : Nov 25, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: सरकार जल्द आदर्श किराया कानून लाने की तैयारी कर रही है. आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे रीयल एस्टेट क्षेत्र विशेषरूप से किराये के घरों को प्रोत्साहन मिलेगा. मंत्रालय ने जुलाई, 2019 में आदर्श किराया कानून का मसौदा जारी किया था.

रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रवासियों के लिए उचित किराया आवास परिसर (एआरएचसी) योजना की प्रगति काफी अच्छी है. इस कार्यक्रम के जरिये शहरों में झोपड़पट्टियों को रोका जा सकता है.

सरकार ने कुछ महीने पहले यह योजना शुरू की थी. मिश्रा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को 'अनलॉक' किए जाने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की ओर कई उपायों के चलते अब घरों की बिक्री सुधर रही है.

ये भी पढ़ें:ईएसआईसी योजनाओं में सितंबर में 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों ने संपत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क घटाया है, जिससे घरों की बिक्री बढ़ी है. सचिव ने कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को स्टाम्प शुल्क घटाने की सलाह दी है जिससे आवास क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जा सके.

मिश्रा ने कहा, "आदर्श किराया कानून तैयार है. इसका विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है. इसके व्यापक प्रभाव होंगे."

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आदर्श किराया कानून पर टिप्पणियां लेने की समयसीमा 31 अक्टूबर को समाप्त हो गई है. अब राज्यों से इसपर अपनी राय देने को कहा गया है. सचिव ने कहा कि आदर्श किराया कानून 'काफी जल्दी' आएगा.

उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार 1.1 करोड़ घर खाली हैं क्योंकि लोग अपना घर किराये पर देने में हिचकिचाते हैं. मिश्रा ने कहा कि आदर्श किराया कानून से सभी विसंगतियां दूरी होंगी और रीयल एस्टेट क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 25, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details