नई दिल्ली: सरकार ने औषधियों के विनिर्माणमें काम आने वाली रासायनिक सामग्री और चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने वाली चार योजनाओं के दिशानिर्देशों को सोमवार को जारी किया. इसके तहत देश में थोक दवा एवं चिकित्सा उपकरण पार्क की स्थापना की जानी है.
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, दवा क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए इन योजनाओं की परिकल्पना की गई है."
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इनका मकसद भारत को 53 महत्वपूर्ण सक्रिय दवा सामग्रियों (एपीआई) या मुख्य औषधिक सामग्री (केएसएम) के उत्पादन में और चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण में आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके लिए अभी देश मुख्य रूप से आयात पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि सरकार दवा क्षेत्र में आयात पर देश की निर्भरता कम करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:सरकार ने चीन की 47 और ऐप पर रोक लगाई: सूत्र