दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिजर्व बैंक के ऋण संबंधी सर्कुलर को निरस्त करने के न्यायालय के फैसले बाद नये नियम की जरूरत: कांत - शक्तिकांत दास

सरकार ने रिजर्व बैंक के 12 फरवरी 2018 के उस सर्कुलर को निरस्त कर दिया, जिसमें बैंकों को 2000 करोड़ रुपये से ऊपर के बकाएदारों की किस्त को चुकाने में एक दिन की भी देरी होने पर उसके समाधान की कार्रवाई शुरू करने का निर्दश दिया गया था.

अमिताभ कांत (फाइल फोटो)।

By

Published : Apr 3, 2019, 8:40 PM IST

मुंबई : नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि समय पर कर्ज लौटाने संबंधी भारतीय रिजर्व बैंक के एक नियम को निरस्त करने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक को कुछ नए नियम लाने होंगे, ताकि कर्जदारों पर कर्ज की किस्तें समय पर चुकाना सुनिश्चित किया जा सके.

हाल में गरीबों को सीधे नियमित आय समर्थन देने की कई योजनाओं की घोषणा के बीच उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक वृद्धि बढ़ा कर ही ऐसी योजनाओं को चलाया जा सकता है. गैरतलब है कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 12 फरवरी 2018 के उस सर्कुलर को निरस्त कर दिया, जिसमें बैंकों को 2000 करोड़ रुपये से ऊपर के बकाएदारों की किस्त को चुकाने में एक दिन की भी देरी होने पर उसके समाधान की कार्रवाई शुरू करने का निर्दश दिया गया था.

इसमें प्रावधान किया गया था कि कर्जदार के साथ ऐसे रिण खातों का 180 दिन में कोई समाधान न होने पर इसे दिवाला एवं कर्जशोधन अक्षमता कानून के तहत उसे समाधान के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के सुपुर्द करने का प्रावधान किया गया है. कांत ने राजधानी में शेयरबाजारों के राष्ट्रीय परिसंघ की बैठक के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि आरबीआई और सरकार को नए नियम तय करने होंगे, ताकि कर्जदारों के मामले में वित्तीय अनुशासन बनाए रखा जा सके.

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लम्बे समय तक तक वृद्धि की राह पर बनाये रखने के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि दिये गये कर्ज की समय पर वसूली होती रहे और संकट में फंसे ऋणों का समाधान होता रहे. उन्होंने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक ने कर्ज बाजार में अनुशासन ला कर और ठग-बाजारी खत्म करने के लिए काफी उपाय किए हैं.

उच्चतम न्यायालय के मंगलवार के निर्णय को ऋण न चुकाने वाले बड़े कर्जदारों के खिलाफ सख्ती के प्रयासों को लगा एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इस निर्णय से 70 बड़े कर्जदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हो गयी है. इनमें बैंकों का कुल 3.8 लाख करोड़ रुपये का बकाया है. यह मामला 34 बिजली कंपनियों ने दायर किया था, जिनपर बैंकों का 2.3 लाख करोड़ रुपये का बकाया है.

ये कंपनियां रिजर्व बैंक के सर्कुलर के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गयी थीं. कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72,000 हजार रुपये प्रति परिवार की आय सुनिश्चित करने की योजना के बारे में कांत ने कहा कि जरूरत आर्थिक वृद्धि पर ध्यान देने की है. इस योजना के लिए कम से कम 3.6 लाख करोड़ रुपये सालाना की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले SBI ने 1,716 करोड़ रुपये की इलेक्टोरल बॉन्ड्स बेचीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details