नई दिल्ली: पीएमसी बैंक घोटाले जैसी घटना के बाद बैंकों में पैसा रखने वाले जमाकर्ताओं का भरोसा बढ़ाने वाले कदम के तहत वित्त निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार बैंक जमा गारंटी बीमा योजना के तहत गारंटी शुदा राशि की सीमा वर्तमान एक लाख रुपये से बढाने की योजना बना रही है.
वित्त मंत्री ने यहां भाषा से विशेष बातचीत में कहा,"बैंक जमा राशि पर गारंटी बढ़ाने के बारे में विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में लाया जा सकता है."
उन्होंने हालांकि इस योजना का ब्योरा नहीं दिया और यह भी नहीं बताया कि गारंटी की बढ़ी सीमा क्या होगी. उन्होंने संकेत दिया कि इस बारे में विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में आ सकता है.