नई दिल्ली: सरकार ने 12 ऐसे क्षेत्र चिह्नित किये हैं जिनमें भारत आत्म-निर्भर होने के साथ ही वैश्विक आपूर्तिकर्ता भी बन सकता है. इन 12 क्षेत्रों में वाहन कलपुर्जा, परिधान, औद्योगिक मशीनरी और फर्नीचर शामिल हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को यह बात कही.
गोयल ने कहा कि इन 12 क्षेत्रों को आत्म-निर्भर बनाने के लिए इन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर भारत बड़े पैमाने पर गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन सुनिश्चित करेगा. इससे देश की जरूरतों को पूरा करने के बाद अधिशेष उत्पादन का निर्यात किया जा सकेगा.
ये 12 क्षेत्र हैं:
- खाद्य प्रसंस्करण
- जैविक खेती
- लौहा
- एल्युमीनियम और तांबा
- कृषि रसायन
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- औद्योगिक मशीनरी
- फर्नीचर
- चमड़ा और जूता-चप्पल
- वाहन कलपुर्जा
- परिधान
- मास्क, सैनिटाइजर और वेंटिलेटर