दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिये विशेष उपाय कर रही है सरकार: सीतारमण - Finance Minister Nirmala Sitharaman

सीतारमण ने निर्यात बेहतर करने, ऋण उपलब्धता आसान बनाने, वेंडरों को जल्दी पुनर्भुगतान कर अधिक धन उपलब्ध कराने और बैंकों में पूंजी डालने समेत अन्य उपायों का संकेत देते हुए कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों के लिये विशिष्ट उपायों पर गौर कर रही है.

विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिये विशेष उपाय कर रही है सरकार: सीतारमण

By

Published : Oct 10, 2019, 4:54 PM IST

मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक नरमी को दूर करने के लिये सरकार विभिन्न क्षेत्रों के लिये अलग-अलग विशेष उपाय कर रही है.

हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सरकार भी देश में आर्थिक नरमी की बात स्वीकार करती है. देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर जून तिमाही में कम होकर छह साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गयी है.

जानकारी देती वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें-पीएमसी के खाताधारकों से मिली सीतारमण, कहा- बैंक का वित्त मंत्रालय से लेना-देना नहीं

इसके बाद रिजर्व बैंक ने हालिया मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में 2019-20 के लिये आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.90 प्रतिशत से घटाकर 6.10 प्रतिशत कर दिया. सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिये कॉरपोरेट कर में भारी-भरकम कटौती करने समेत कई उपाय किये हैं.

सीतारमण ने निर्यात बेहतर करने, ऋण उपलब्धता आसान बनाने, वेंडरों को जल्दी पुनर्भुगतान कर अधिक धन उपलब्ध कराने और बैंकों में पूंजी डालने समेत अन्य उपायों का संकेत देते हुए कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों के लिये विशिष्ट उपायों पर गौर कर रही है. उन्होंने कहा, "हम हर उस क्षेत्र को मदद दे रहे हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details