नई दिल्ली: सरकार ने जीएसटीआर -3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ाकर 23 अप्रैल तक कर दी है. यह जानकारी जीएसटी पोर्टल पर दी गई है.
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स पार्टनर रजत मोहन ने कहा, “जीएसटीएन टैक्स रिटर्न दाखिल करने में लगातार खामियां में विस्तार हो रहा है. टैक्स देने वालों को अंतिम तिथि में दाखिल करने की आदतों में सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अंतिम समय में टैक्स दाखिल करने से सर्वर पर बोझ पड़ता है."
जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ी - जीएसटीएन
जीएसटीआर -3 बी दाखिल करने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि जीएसटीआर-3बी बिक्री रिटर्न का सारांश है.
जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ी
ये भी पढ़ें-भारत ने दुनिया बनाए रखी है तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था की पहचान: सिन्हा
जीएसटीआर -3 बी दाखिल करने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि जीएसटीआर-3बी बिक्री रिटर्न का सारांश है.