दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही, यह नोटबंदी 2.0 है: राहुल - कोरोना वायरस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "सरकार लोगों को और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार कर सक्रिय रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है. यह नोटबंदी 2.0 है."

सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही, यह नोटबंदी 2.0 है: राहुल
सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही, यह नोटबंदी 2.0 है: राहुल

By

Published : Jun 6, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार नागरिकों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को नकद सहायता नहीं देकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है. उन्होंने इसे नोटबंदी 2.0 बताया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "सरकार लोगों को और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार कर सक्रिय रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है. यह नोटबंदी 2.0 है."

केरल के वायनाड से सांसद राहुल पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों और एमएसएमई के लिए नकद सहायता की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने सरकार से देश भर में छह महीने के लिए कमजोर वर्ग के लोगों को 7,500 रुपये नकद सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें:छोटे शहरों, पूर्वोत्तर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने को 500 करोड़ रुपये का कोष बनाएगा आरबीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details