दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रमेश बिधूड़ी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद तय करेगी की पेट्रोल एवं डीजल के दाम जीएसटी के अंदर लाए जाएंगें या नहीं.

पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार
पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

By

Published : Dec 2, 2019, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रमेश बिधूड़ी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह टिप्पणी की.

उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कहीं एक निश्चित समय के लिए पेट्रोल एवं डीजल के दाम स्थिर नहीं होते हैं. पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के आसार से जुड़े सवाल पर निर्मला ने कहा कि ये पहले से ही जीएसटी की जीरो रेट कैटेगरी में हैं.

पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

ये भी पढ़ें-जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार

वहीं, दर जीएसटी परिषद को तय करना होना होता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल एवं डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details