दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन के पार - भारतीय खाद्य निगम

एफसीआई आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में सबसे ज्यादा 123.68 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 91.13 लाख टन गेहूं खरीदा है. मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 55.24 लाख टन हो चुकी है जबकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में महज 19.33 लाख टन गेूहं की खरीद हो पाई है

गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन के पार

By

Published : May 14, 2019, 9:30 AM IST

नई दिल्ली:देशभर में सरकारी एजेंसियां चालू रबी विपणन वर्ष (2019-20) में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 300 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीद चुकी हैं. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने सोमवार को कहा कि देशभर में 300.91 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है.

केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी.

ये भी पढ़ें:खुदरा मुद्रास्फीति 2019-20 में बढ़कर हो सकती है चार प्रतिशत

एफसीआई आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में सबसे ज्यादा 123.68 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 91.13 लाख टन गेहूं खरीदा है. मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 55.24 लाख टन हो चुकी है जबकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में महज 19.33 लाख टन गेूहं की खरीद हो पाई है. इन चार राज्यों में कुल 289.38 लाख गेहूं की खरीद हो चुकी है. बाकी 11.53 लाख टन गेहूं जिन राज्यों में सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है उनमें राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तराखंड शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने चालू विपणन वर्ष के लिए गेहूं का न्यनूतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,840 रुपये प्रति क्विं टल तय किया है.

सरकार ने इस साल सबसे ज्यादा पंजाब में 125 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में पिछले सीजन में 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी.

हरियाणा में इस साल 85 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले साल सरकारी एजेंसियों ने प्रदेश में 87.84 लाख टन गेहूं खरीदा था.

देश के दूसरे सबसे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश में इस साल 75 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि प्रदेश में पिछले साल 73.13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी.

देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल 50 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियों ने कुल 52.94 लाख टन गेहूं की खरीद की थी.

राजस्थान में इस साल 17 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है जबकि पिछले साल प्रदेश में 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी.

इस साल बिहार में और उत्तरखंड में दो-दो लाख टन और गुजरात में 50,000 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों में 50,000 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है. पिछले साल उत्तराखंड में 1.10 लाख टन, गुजरात में 37,000 टन, हिमाचल प्रदेश में 1,000 टन बिहार में 18,000 टन और चंडीगढ़ में 14,000 टन गेहूं की खरीद हुई थी.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम में आई भारी गिरावट के बाद विदेशों से आयात होने की संभावनाओं पर ब्रेक लगाते हुए केंद्र सरकार ने पिछले महीने गेहूं पर आयात शुल्क 10 फीसदी बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया.

केंद्रीय कृषि सहाकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा फरवरी में जारी दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, इस साल देश में गेहूं का उत्पादन 99.12 करोड़ टन हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details