नई दिल्ली: सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए एक एप पेश किया है. उपभोक्ता इस एप के जरिये आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. उनकी शिकायतों का निपटान 60 दिन के भीतर किया जाएगा.
सरकार ने कहा है कि सामान्य शिकायतों का निपटान 15 दिन में हो जाएगा. वहीं कुछ जटिल किस्म की शिकायतों का निपटान 60 दिन में किया जाएगा. 'यह उपभोक्ता एप' दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में नि:शुल्क उपलब्ध होगी.
इससे एंड्रॉयड और आईओएस मंच पर डाउनलोड किया जा सकेगा. इस एप को पेश किए जान के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को यहां कहा, "सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए यह अतिरिक्त मंच पेश किया है. उपभोक्ता हेल्पलाइन और उपभोक्ता अदालतों की भूमिका बनी रहेगी."