दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने वहन ईंधन में मिलाये जाने वाले एथनॉल के खरीद मूल्य बढ़ाए

सी-हैवी सीरे से निकलने वाले एथनॉल का दाम 43.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 43.75 रुपये प्रति लीटर और बी-हैवी सीरे से निकलने वाले एथनॉल का भाव 52.43 रुपये से बढ़ाकर 54.27 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

सरकार ने वहन ईंधन में मिलाये जाने वाले एथनॉल के खरीद मूल्य बढ़ाए

By

Published : Sep 3, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा ईंधन में मिलाने के लिये खरीदे जाने वाले एथनॉल के दाम में वृद्धि की घोषणा की है. यह घोषणा दिसंबर से शुरू होकर एक साल के लिये होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सी-हैवी सीरे से निकलने वाले एथनॉल का दाम 43.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 43.75 रुपये प्रति लीटर और बी-हैवी सीरे से निकलने वाले एथनॉल का भाव 52.43 रुपये से बढ़ाकर 54.27 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. इसके अलावा गन्ने के रस, चीनी, चीनी सिरप से तैयार किए जाने वाले एथनॉल का भाव 59.48 रुपये प्रति लीटर पर तय किया गया है.

ये भी पढ़ें:IDBI बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश को मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी

सरकार ने कहा है कि एथनॉल के बढ़े हुये दाम आने वाले चीनी सत्र 2019- 20 के लिये होंगे और ये दाम एक दिसंबर 2019 से 30 नवंबर 2020 तक लागू रहेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details