ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

2019-20 में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत पर आने का अनुमान: सरकारी आंकड़े - कारोबार न्यूज

2018-19 में 6.8 प्रतिशत की विकास दर की तुलना में 2019-20 के दौरान वास्तविक जीडीपी में वृद्धि 5.0 प्रतिशत अनुमानित है.

वित्त वर्ष 20 के लिए अनुमानित जीडीपी विकास दर 5 फीसदी: सरकार
2019-20 में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत पर आने का अनुमान: सरकारी आंकड़े
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2019-20 में घटकर पांच प्रतिशत पर आने का अनुमान है. सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान लगाया गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही थी.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के सालाना जीडीपी ग्रोथ के पहले अग्रिम अनुमान में जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 5 प्रतिशत रही. इससे कम 3.1% जीडीपी ग्रोथ 2008-09 में दर्ज की गई थी. यह 11 साल के नीचले स्तर पर है.

in article image
जीडीपी विकास दर

वर्ष 2019-20 में स्थिर कीमतों (2011-12) पर वास्तविक जीडीपी या जीडीपी 147.79 लाख करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त करने की संभावना है, जबकि 31 मई 2019 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी के अनंतिम अनुमान के अनुसार, 8 140.78 लाख करोड़ रुपये था.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने मंगलवार को राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया. इसमें कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट की प्रमुख वजह विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटना है.

चालू वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत पर आने का अनुमान है. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6.2 प्रतिशत रही थी.

अग्रिम अनुमान के अनुसार कृषि, निर्माण और बिजली, गैस और जलापूर्ति जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर भी नीचे आएगी. वहीं खनन, लोक प्रशासन और रक्षा जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर में मामूली सुधार का अनुमान है.

1 जुलाई, 2017 से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की शुरूआत, और कर संरचना में परिणामी परिवर्तन के साथ, जीडीपी संकलन के लिए उपयोग किए जाने वाले कुल कर राजस्व में गैर-जीएसटी राजस्व और जीएसटी राजस्व शामिल हैं.

विनिर्माण क्षेत्र सबसे बुरा
2018-19 में 6.9 प्रतिशत की उच्च विकास दर के मुकाबले 2019-20 में विनिर्माण क्षेत्र के 2.0 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

अनुमान निजी कॉरपोरेट और अर्ध-कॉर्पोरेट / असंगठित क्षेत्रों में विकास के आधार पर संकलित किए गए, जो देश के कुल विनिर्माण क्षेत्र का 75 प्रतिशत और 20 प्रतिशत हैं.

निर्माण क्षेत्र
2018-19 में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 2019-20 में निर्माण क्षेत्र के 3.2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

निर्माण क्षेत्र के प्रमुख संकेतक, अर्थात्, सीमेंट का उत्पादन और अप्रैल-नवंबर, 2019-20 के दौरान क्रमशः (-) 0.02 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत की समाप्त स्टील पंजीकृत विकास दर का उपभोग.

प्रति व्यक्ति आय
प्रति व्यक्ति आय, जो कि प्रति व्यक्ति अर्जित औसत आय है, 2019-20 के दौरान वर्ष 2018-19 के लिए 92,565 रुपये की तुलना में 96,563 रुपये का स्तर प्राप्त करने की संभावना है.

प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि दर 2019-20 के दौरान 4.3 प्रतिशत अनुमानित है, जबकि पिछले वर्ष में 5.6 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें:सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, हड़ताल पर गए तो नतीजा भुगतने को तैयार रहें

Last Updated : Jan 7, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details