जिनेवा: विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक व्यापार में 2020 में एक तिहाई तक की गिरावट आने की आशंका है. संगठन ने कहा कि आंकड़े भयावह होंगे.
डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा, "विश्व व्यापार में 2020 में 13 प्रतिशत से 32 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियां तथा जीवन बुरी तरीके से प्रभावित होना है."
बयान के अनुसार इसकी व्यापक आशंका है कि अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट से किस प्रकार व्यापार प्रभावित होगा.
ये भी पढ़ें-केंद्र ने राज्यों से कहा, थोक खरीदारों, बड़ी रिटेल कंपनियो को किसानों से सीधी खरीद की अनुमति दें
इस बीच, डब्ल्यूटीओ प्रमुख रोबर्टों ऐजेवेदो ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भीषण वैश्विक मंदी की चपेट में आ सकती है. डब्ल्यूटीओ ने अपने मुख्य सालाना अनुमान में कहा है कि नोवल कोरोना वायरस से बहुत पहले 2019 में ही व्यापार धीमा पड़ने लगा था.
लेकिन अब इस वायरस से दुनिया में 14 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 80,000 लोगों की मौत हुई है. इसको देखते हुए विभिन्न देशों की सरकारों ने लॉकडाउन (बंद) जैसे बड़े कदम उठाये. दुनिया भर में आधे से अधिक लोगों को घरों में रहने को कहा गया है तथा आर्थिक गतिविधियां कई स्थानों पर लगभग थम सी गयी है.
डब्ल्यूटीओ ने कहा कि व्यापार तनाव और ब्रेग्जिट को लेकर अनिश्चितताओं से पहले से ही प्रभावित था. अब इसमें दुनिया के लगभग सभी क्षेत्रों में इस साल दहाई अंक में गिरावट की आशंका है.
एजेवेदो ने बयान में कहा, "सबसे पहला और महत्वपूर्ण संकट स्वास्थ्य का है. इसके करण सरकारों ने लोगों के जीवन को बचाने के लिये अप्रत्याशित उपाय किये हैं."
उन्होंने कहा, "व्यापार और उत्पादन में गिरावट से घरों और कंपनियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. यह सब बीमारी के कारण लोगों के प्रभावित होने के अलावा है."