दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्तीय दबाव को देखते हुए सरकार की ओर से आयकर दर में कटौती की संभावना नहीं

राजस्व प्राप्तियों के अनुमान से कम रहने के मद्देनजर सरकार की ओर से धनाढ्यों को व्यक्तिगत आयकर की दरों में राहत दिये जाने की संभावना फिलहाल नहीं दिखाई देती है.

वित्तीय दबाव को देखते हुए सरकार की ओर से आयकर दर में कटौती की संभावना नहीं

By

Published : Oct 30, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: आर्थिक नरमी और राजस्व प्राप्तियों के अनुमान से कम रहने के मद्देनजर सरकार की ओर से धनाढ्यों को व्यक्तिगत आयकर की दरों में राहत दिये जाने की संभावना फिलहाल नहीं दिखाई देती है. सूत्रों ने यह बात कही है.

हाल के दिनों में यह सुझाव जोर पकड़ रहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत आयकर दरों में कटौती की जानी चाहिए. सरकार ने मांग और निवेश बढ़ाने के लिये इससे पहले कंपनियों के लिये कारपोरेट कर में 10 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है.

उसके बाद से व्यक्तिगत आयकर में राहत की मांग तेज हो गयी है. सूत्रों का कहना है कि मौजूदा स्थिति में व्यक्तिगत आयकर दरों में कटौती बहुत मुश्किल है. आर्थिक सुस्ती, कर प्राप्ति कम होने और गैर-कर प्राप्ति भी अनुमान से कम रहने जैसे कई कारण है जिनकी वजह से आयकर की दरों में कटौती करना काफी मुश्किल काम होगा.

सरकार पिछले वित्त वर्ष में भी अपना प्रत्यक्ष कर प्राप्ति का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. प्रत्यक्ष कर में कंपनी कर, व्यक्तिगत आयकर कर शामिल है. चालू वित्त वर्ष के लिये प्रत्यक्ष कर प्राप्ति का 13.80 लाख करोड़ रुपये का ऊंचा लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-एयर इंडिया ने 7 बोइंग विमानों के लिए अल्पकालिक 81.9 करोड़ डॉलर का कर्ज लेगी

सरकार को आयुष्मान भारत, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पीएम- किसान और पीएम आवास योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के लिये अधिक धन की जरूरत है.

इन योजनाओं के लिये सरकार को धन की काफी जरूरत है क्योंकि अप्रत्यक्ष कर प्राप्ति पर भी पहले ही दबाव बना हुआ है. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) में राजस्व प्राप्ति हाल के महीनों में कम हुई है.

इसके अलावा कारपोरेट कर कटौती के रूप में सरकार ने 1.45 लाख करोड़ रुपये के राजस्व छोड़ने का अनुमान लगाया है. सरकार ने अर्थव्यवस्था को उठाने के लिये 28 साल में पहली बार कंपनियों के लिये कंपनी कर में सीधे 10 प्रतिशत तक की कटौती की है.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर छह साल के निम्न स्तर पांच प्रतिशत पर पहुंच गई. सूत्रों का कहना है कि सरकार करदाताओं को पहले ही कई तरह की रियायतें दे रही है.

व्यक्तिगत करदाताओं की पांच लाख रुपये सालाना की आय करीब करीब कर मुक्त कर दी गई है. सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के कार्यों पर खर्च बढ़ाते हुये 2019- 20 के बजट में अति धनाढ्यों पर कर अधिभार में वृद्धि की है.

दो करोड़ से लेकर पांच करोड़ रुपये सालाना कमाई करने वाले धनाढ्यों पर अधिभार बढ़ाने से उन पर कर की दर 39 प्रतिशत और पांच करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वालों पर बढ़े अधिभार से कर की दर 42.74 प्रतिशत तक पहुंच गई.

सरकार ने जैसे ही कंपनी कर में कटौती की घोषणा की उसके बाद से व्यक्तिगत आयकर दर में कटौती की मांग भी उठने लगी. प्रत्यक्ष कर संहिता पर गठित समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में व्यक्तिगत आयकर में नरमी लाये जाने की बात की है.

दूसरी तरफ राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिये कर अनुपालन को बेहतर बनाने का सुझाव दिया गया है. देश के कुल कर राजस्व में प्रत्यक्ष कर का हिस्सा काफी ज्यादा है. वर्ष 2009- 10 में कुल कर राजस्व में प्रत्यक्ष कर का हिस्सा 61 प्रतिशत तक रहा. पिछले साल यह 55 प्रतिशत के आसपास रहा.

पिछले वित्त वर्ष में व्यक्तिगत आयकर प्राप्ति 4.7 लाख करोड़ रुपये यानी जीडीपी का 2.5 प्रतिशत रही जबकि इस साल व्यक्तिगत आयकर प्राप्ति में 23 प्रतिशत की महत्वकांक्षी वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है जबकि 2018- 19 में यह वृद्धि केवल 10 प्रतिशत ही रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details