दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिहार-यूपी को जोड़ेगा कोइलवर पुल, बिहार में 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स : गडकरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बिहार में 30,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया है कि केंद्र की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए भी पैसे आवंटित किए गए हैं.

Gadkari inaugurates koilwar bridge
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Dec 11, 2020, 12:37 AM IST

नई दिल्ली : नितिन गडकरी ने बिहार में सोन नदी पर कोइलवर पुल का उद्घाटन किया. इसका निर्माण 266 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात का प्रमुख मार्ग है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार में सड़क परियोजनाओं के अलावा सड़क परियोजनाओं के लिये भूमि अधिग्रहण के वासते 4,600 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.'

गुरुवार को सोन नदी पर कोइलवर पुल का उद्घाटन करने के बाद नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में 30,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है.

मार्च तक 125 किलोमीटर के लिये ठेका

सड़क परिवहन मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत 1,459 किलोमीटर की 24 परियोजनायें हैं, इनमें से 875 किलोमीटर पर काम पूरा होने को है. इसके तहत आगामी मार्च तक 125 किलोमीटर के लिये ठेका दे दिया जायेगा और उसके बाद 459 किलोमीटर के लिये भी ठेका जारी किया जायेगा.

बिहार के लिए 2,097 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) के तहत पिछले छह साल के दौरान बिहार में 2,097 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी गई है. इसमें से अब तक 1,281 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कोच्चि-लक्षद्वीप के बीच समुद्रतल में बिछाई जाएगी ऑप्टिकल फाइबर केबल

चार लेन का कोशी नदी पुल

उन्होंने कहा कि सात किलोमीटर लंबे चार लेन के कोशी नदी पुल का निर्माण 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसी प्रकार 1,110 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार किलोमीटर लंबे विक्रमशिला पुल के लिये निविदायें जारी कर दी गई हैं. इसका निर्माण कार्य 2024 तक पूरा होने का अनुमान है.

138 साल पुराने पुल की जगह नया निर्माण

यह पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात का प्रमुख मार्ग है. तीन लेन की सड़क वाला यह पुल डेढ़ किलोमीटर लंबा है. मौजूदा रेल और सड़क यातायात वाले 138 साल पुराने दो लेन के पुल के स्थान पर यह नया छह लेन का पुल बनाया जा रहा है. उसी के एक हिस्से के तौर पर तीन लेन वाला ढांचा अभी तैयार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details