नई दिल्ली : नितिन गडकरी ने बिहार में सोन नदी पर कोइलवर पुल का उद्घाटन किया. इसका निर्माण 266 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात का प्रमुख मार्ग है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार में सड़क परियोजनाओं के अलावा सड़क परियोजनाओं के लिये भूमि अधिग्रहण के वासते 4,600 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.'
गुरुवार को सोन नदी पर कोइलवर पुल का उद्घाटन करने के बाद नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में 30,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
मार्च तक 125 किलोमीटर के लिये ठेका
सड़क परिवहन मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत 1,459 किलोमीटर की 24 परियोजनायें हैं, इनमें से 875 किलोमीटर पर काम पूरा होने को है. इसके तहत आगामी मार्च तक 125 किलोमीटर के लिये ठेका दे दिया जायेगा और उसके बाद 459 किलोमीटर के लिये भी ठेका जारी किया जायेगा.
बिहार के लिए 2,097 करोड़ रुपये