नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल महीने में अब तक घरेलू पूंजी बाजार में 11,096 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. एफपीआई इसके पहले भी लगातार दो महीने शुद्ध लिवाल रहे हैं. उन्होंने फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये और मार्च में 45,981 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की.
इससे पहले एफपीआई ने जनवरी महीने में 5,360 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी. डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य महीने के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 13,308.78 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की जबकि बांड बाजार में 2,212.08 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. इस तरह वे घरेलू पूंजी बाजार में 11,096.70 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.