दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 453 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई पर - Forex reserves soar $2.3 bn to touch all-time high of $453 bn

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार छह दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.342 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 453.422 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया.

विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 453 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई पर
विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 453 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई पर

By

Published : Dec 13, 2019, 9:24 PM IST

मुंबई: देश का विदेशीमुद्रा भंडार छह दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.342 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 453.422 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में यह जानकारी दी है. इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशीमुद्रा भंडार 2.484 अरब डॉलर बढ़कर 451.08 अरब डॉलर था.

विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ें

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.891 अरब डॉलर बढ़कर 421.258 अरब डॉलर हो गयीं और स्वर्ण भंडार 43 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.078 अरब डॉलर रहा. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से विशेष आहरण अधिकार भी 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.441 अरब डॉलर हो गया.

आंकड़ों के मुताबिक, मुद्राकोष के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति भी 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.644 अरब डॉलर हो गई.

ये भी पढ़ें-पेटीएम को अलीबाबा और अन्य से मिले 4,700 करोड़ रुपये

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details