मुंबई:विदेशी मुद्रा आस्तियों के बढ़ने की वजह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन मई को समाप्त सप्ताह में 17.19 करोड़ डॉलर बढ़कर 418.687 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्राभंडार 4.368 अरब डॉलर बढ़कर 418.515 अरब डॉलर के स्तर पर था. इसमें 23 अप्रैल को डॉलर-रुपया अदला बदली सौदों की नीलामी में प्राप्त कोष का बड़ा योगदान था.
ये भी पढ़ें-एयर इंडिया तीन घंटे पहले टिकट बुक करने पर दे रही है भारी छूट
आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 40.83 करोड़ डॉलर बढ़कर 390.869 अरब डॉलर हो गयीं. विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियों का हिस्सा सबसे बड़ा होता है. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां
मुद्राभंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि के प्रभावों को भी समाहित करता है.
आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 28.16 करोड़ डॉलर घटकर 23.021 अरब डॉलर के बराबर रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार 16 लाख डॉलर बढ़कर 1.451 अरब डॉलर हो गया.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का मुद्राभंडार भी 36 लाख डॉलर बढ़कर 3.344 अरब डॉलर हो गया. देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 13 अप्रैल 2018 को 426.028 अरब डालर के रिकार्ड स्तर पर था.