दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 482.57 अरब डॉलर - बिजनेस न्यूज

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 64.9 करोड़ डॉलर घटकर 428.960 अरब डालर रह गया था. देश का सकल विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त माह में 430.572 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू चुका है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 482.57 अरब डॉलर

By

Published : Sep 27, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:10 AM IST

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 38.8 करोड़ डालर बढ़कर 428.572 अरब डालर रह गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी और स्वर्ण आस्तियों के घटने के कारण यह गिरावट आई है.

रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 64.9 करोड़ डालर घटकर 428.960 अरब डालर रह गया था. देश का सकल विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त माह में 430.572 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू चुका है.

ये भी पढ़ें-भारत और थाईलैंड ने किये 2,400 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर

रिजर्व बैंक ने बताया कि विदेशीमुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 12.5 करोड़ डॉलर घटकर 396.670 अरब डॉलर रह गया.आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 25.9 करोड़ डालर घटकर 27.843 अरब डालर रह गया. यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब भारत के पास रखे बहुमूल्य धातुओं के मूल्य में गिरावट आई है.

आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.435 अरब डालर हो गया. इस दौरान कोष के पास देश का आरक्षित भंडार 60लाख डालर घटकर 3.623 अरब डालर रह गया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:10 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details