दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशी मुद्रा भंडार 538.191 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा

इससे पहले 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 11.938 अरब डॉलर बढ़कर 534.568 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. यह भंडार पहली बार पांच जून को समाप्त सप्ताह में 500 अरब डॉलर के पार गया था.

विदेशी मुद्रा भंडार 538.191 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा
विदेशी मुद्रा भंडार 538.191 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा

By

Published : Aug 14, 2020, 10:58 PM IST

मुंबई: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सात अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.623 अरब डॉलर बढ़कर 538.191 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली.

इससे पहले 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 11.938 अरब डॉलर बढ़कर 534.568 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. यह भंडार पहली बार पांच जून को समाप्त सप्ताह में 500 अरब डॉलर के पार गया था.

उक्त सप्ताह में भंडार 8.223 अरब डॉलर बढ़कर 501.703 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. सात अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का बढ़ना है. इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.464 अरब डॉलर बढ़कर 492.293 अरब डॉलर हो गयी.

विदेशी मुद्रा आस्तियों का मूल्य निर्धारण करते समय विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसे डॉलर के इतर अन्य मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि तथा गिरावट पर ध्यान दिया जाता है. इस दौरान स्वर्ण भंडार 2.160 अरब डॉलर बढ़कर 39.785 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:सेबी ने म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंधन के लिए एसबीआई, एलआईसी, बीओबी पर जुर्माना लगाया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से विशेष आहरण अधिकार भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.481 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

हालांकि इस दौरान आईएमएफ के पास देश का भंडार 70 लाख डॉलर कम होकर 4.632 अरब डॉलर पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details