मुंबई: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का सिलसिला बरकरार है. इस माह की 18 तारीख को समाप्त सप्ताह में यह भंडार 1.039 अरब डॉलर बढ़कर 440.751 अरब डॉलर के बराबर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
इससे पिछले सप्ताहांत विदेशी मुद्रा भंडार 1.879 अरब डॉलर बढ़कर 439.712 अरब डॉलर के स्तर पर था. रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी-मुद्रा परिसंपत्तियां 93.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 408.881 अरब डॉलर हो गयी. विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियां विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
विदेशी मुद्रा भंडार 1.04 अरब डॉलर बढ़कर रिकार्ड 440 अरब डॉलर के ऊपर
रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी-मुद्रा परिसंपत्तियां 93.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 408.881 अरब डॉलर हो गयी. विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियां विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान: आईएमएफ
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां यूरो, पौंड और जापानी येन जैसी मुद्राओं की विनिमय दर में घट बढ़ से भी प्रभावित होती हैं.
रिजर्व बैंक की रपट के अनुसार इस दौरान स्वर्ण के आरक्षित भंडार का मूल्य 8.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.861 अरब डॉलर रहा.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.440 अरब डॉलर हो गया. अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश के मुद्राभंडार की स्थिति भी 1.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.640 अरब डॉलर हो गयी.