विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर बढ़कर 446.09 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचा - how much is the country's foreign exchange reserves
विदेशी मुद्रा भंडार एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.52 अरब डॉलर बढ़कर 446.09 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.52 अरब डॉलर बढ़कर 446.09 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशीमुद्रा भंडार 1.83 अरब डॉलर बढ़कर 442.58 अरब डॉलर हो गया था.
रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 3.201 अरब डॉलर बढ़कर 413.65 अरब डॉलर हो गयी. विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियां विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशीमुद्रा आस्तियां यूरो, पौंड और जापानी येन जैसी मुद्राओं की विनिमय दर में घट बढ़ से भी प्रभावित होती हैं.
ये भी पढ़ें-बचत खाताधारकों को राहत, जनवरी से ऑनलाइन लेनदेन पर एनईएफटी चार्ज खत्म
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान आरक्षित स्वर्ण भंडार 30.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.35 अरब डॉलर का हो गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार भी 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गया. अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश के मुद्राभंडार की स्थिति भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 3.65 अरब डॉलर हो गयी.