दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश का विदेशी मुद्राभंडार 94.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.21 अरब डॉलर

पिछले सप्ताह देश का मुद्राभंडार 15.02 अरब डॉलर बढ़कर 398.272 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 92.86 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.99 अरब डॉलर हो गयी.

देश का विदेशी मुद्राभंडार 94.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.21 अरब डॉलर

By

Published : Mar 2, 2019, 6:32 PM IST

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 94.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.217 अरब डॉलर हो गया. विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियों के बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. पिछले सप्ताह देश का मुद्राभंडार 15.02 अरब डॉलर बढ़कर 398.272 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 92.86 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.99 अरब डॉलर हो गयी.

ये भी पढ़ें-भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो दिवालिया हो जाएगा पाकिस्तान: अर्थशास्त्री

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था लेकिन तब से इसमें कुल मिला कर काफी गिरावट आई है. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में आरक्षित स्वर्ण भंडार 22.764 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा.

सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष निकासी अधिकार 53 लाख डॉलर बढ़कर 1.460 अरब डॉलर हो गया। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि इसी प्रकार से आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 1.08 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.993 अरब डॉलर हो गया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details