दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशी मुद्रा भंडार 3.6 अरब डॉलर बढ़कर 405.63 अरब डॉलर

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 3.54 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 377.77 अरब डॉलर हो गईं.

विदेशी मुद्रा भंडार 3.6 अरब डॉलर बढ़कर 405.63 अरब डॉलर

By

Published : Mar 23, 2019, 1:39 PM IST

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में 3.60 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ 405.63 अरब डॉलर हो गया. इसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में भारी वृद्धि होना था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्राभंडार 25.88 करोड़ डॉलर बढ़कर 402.03 अरब डॉलर था.रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 3.54 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 377.77 अरब डॉलर हो गईं.

ये भी पढ़ें-दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान में मदद के लिए एप बना रहा है रिजर्व बैंक

देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.02 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद से इसमें काफी गिरावट आई है. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 3.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.40 अरब डॉलर हो गया.

सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास सुरक्षित विशेष निकासी अधिकार भी 59 लाख डॉलर बढ़कर 1.46 अरब डॉलर हो गया. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का आरक्षित भंडार भी 1.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.99 अरब डॉलर हो गया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details