मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.275 अरब डॉलर बढ़कर 517.637 अरब डॉलर के रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.108 अरब डॉलर बढ़कर 516.362 अरब डॉलर हो गया था.
ये भी पढ़ें-डाक विभाग ने डाकघर स्तर तक सभी छोटी बचत योजनाओं का विस्तार किया
पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर गया था. उस समय यह 8.223 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.703 अरब डॉलर हो गया था.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि होने का कारण सत्रह जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) का बढ़ना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.245 अरब डॉलर बढ़कर 476.880 अरब डॉलर हो गईं.
रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.743 अरब डॉलर हो गया.
रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.455 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.560 अरब डॉलर हो गया.
(पीटीआई-भाषा)