नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को वित्तीय क्षेत्र के विनियामकों के साथ वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद (एसएसडीसी) की एक बैठक में अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रही हैं. वित्त मंत्री इस परिषद की अध्यक्ष हैं. इसमें बैंकिंग, बीमा, पेंशन और प्रतिभूति बाजार के विनियामकों के अलावा दिवाला प्रक्रिया संहिता के तहत गठित बोर्ड के प्रमुख भी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की जाएगी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि घट कर 5 प्रतिशत पर आ गयी. इसका यह छह साल का न्यूनतम स्तर है.
सरकार के गठन के बाद एफएसडीसी की यह दूसरी बैठक
बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा के साथ वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर भी गौर किया जाएगा. इन विषयों में बैंकिंग और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्षेत्र की ताजा चुनौतियां भी शामिल है. आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित इस नयी सरकार के गठन के बाद एफएसडीसी की यह दूसरी बैठक है.