दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अर्थव्यवस्था की समीक्षा करने को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एफएसडीसी की बैठक जारी

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की जाएगी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि घट कर 5 प्रतिशत पर आ गयी. इसका यह छह साल का न्यूनतम स्तर है.

अर्थव्यवस्था की समीक्षा करने को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एफएसडीसी की बैठक जारी

By

Published : Nov 7, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को वित्तीय क्षेत्र के विनियामकों के साथ वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद (एसएसडीसी) की एक बैठक में अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रही हैं. वित्त मंत्री इस परिषद की अध्यक्ष हैं. इसमें बैंकिंग, बीमा, पेंशन और प्रतिभूति बाजार के विनियामकों के अलावा दिवाला प्रक्रिया संहिता के तहत गठित बोर्ड के प्रमुख भी शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की जाएगी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि घट कर 5 प्रतिशत पर आ गयी. इसका यह छह साल का न्यूनतम स्तर है.

सरकार के गठन के बाद एफएसडीसी की यह दूसरी बैठक
बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा के साथ वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर भी गौर किया जाएगा. इन विषयों में बैंकिंग और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्षेत्र की ताजा चुनौतियां भी शामिल है. आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित इस नयी सरकार के गठन के बाद एफएसडीसी की यह दूसरी बैठक है.

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड उंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पार

ये होंगे बैठक में शामिल
बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी, बीमा विनियामक इरडा के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया, भारतीय ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला-प्रक्रिया बोर्ड के चेयरमैन एमएस साहू और पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के प्रमुख रवि मित्तल भाग लेंगे.

बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार, आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे और वित्त मंत्रालय के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2019, 12:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details