नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. इस दौरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये किये जा रहे प्रयासों और बैंकों से लोन उठाव पर चर्चा की जायेगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यह बैठक इससे पहले 11 मई को होनी थी लेकिन प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के चलते इसे आगे के लिये टालना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. इस बैठक में बैंकों की तरफ से कर्ज लेने वालों को ब्याज दर का लाभ दिये जाने और कर्ज किस्तों पर लगाई गई रोक के मामले में हुई प्रगति पर भी गौर किया जायेगा.