नई दिल्ली: देश की आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए बीते एक महीने से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. इसके जरिए वित्त मंत्री ने हाउसिंग, बैंकिंग, ऑटो और कॉरपोरेट सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. अब एक बार फिर गुरुवार को यानि आज शाम में निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिब होने वाली हैं.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से से मुलकात करेंगी. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.
वित्तमंत्री के साथ इस बैठक में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हो सकते हैं और कुछ चयनित हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (एचएफसी) और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां भी वहां हो सकती हैं.