नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी कि किन-किन क्षेत्रों को कितनी राशि दी जाएगी और इस राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री ने मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन के दौरान 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. साथ ही पीएम ने लॉकडाउन 4.0 का भी ऐलान भी किया था.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के पैकेज से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी लेकिन अधिक स्पष्टता की है जरूरत, अर्थशास्त्रियों की राय
प्रधानमंत्री ने बड़े आर्थिक सुधारों का संकेत देते हुए कहा था कि आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से अगले कुछ दिनों तक देंगी.
वित्तीय पैकेज के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है"