दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

झिझक छोड़ आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए निवेश करे उद्योग: सीतारमण

बजट के बाद उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में परिचर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग के रास्ते को आसान बनाने का काम करेगी और जो भी समस्या होगी, उसे दूर किया जाएगा.

झिझक छोड़ आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए निवेश करे उद्योग: सीतारमण
झिझक छोड़ आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए निवेश करे उद्योग: सीतारमण

By

Published : Feb 4, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:05 AM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि उद्योग को झिझक छोड़कर देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये निवेश करने की जरूरत है. उन्होंने वृद्धि को गति देने में भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार पहले ही कई उपाय शुरू कर चुकी है और कई अन्य कदम उठाने को इच्छुक है.

बजट के बाद उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कंपनी कर में कटौती कर चुकी है, न्यूनतम वैकल्पिक कर हटाया और अब लाभांश वितरण कर समाप्त किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा, "हमारा रुख यह है कि हम संपत्ति सृजन पर खर्च करेंगे और उसका व्यापक प्रभाव होगा. इससे उद्योग को लाभ होगा. इसीलिए हम उम्मीद करते हैं कि आप अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये आगे आयें."

ये भी पढ़ें-बैंक जमा पर पांच लाख रुपये का बीमा कवर लागू हुआ

सीतारमण ने कहा कि आज की परिस्थिति में केवल सरकार के खर्च से आर्थिक वृद्धि में तेजी नहीं लाई जा सकती है. जो हम चाहते है. मेरा मानना है कि उद्योग को झिझक छोड़नी चाहिए.

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिये और कदम उठाने को इच्छुक हैं.

वित्त मंत्री ने कहा, "हमने वह सब किया जो हम कर सकते हैं. हम दरवाजा बंद नहीं कर रहे हैं. हम अब भी और कदम उठाने को तैयार हैं. लेकिन मैं चाहती हूं कि सरकार की तरफ से यह सार्थक हस्तक्षेप हो."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details