नई दिल्ली: फिच रेटिंग ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित नौ भारतीय बैंकों के परिदृश्य को संशोधित कर स्थिर से नकारात्मक कर दिया. कोरोना वायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुये भारत की सॉवरेन रेटिंग में किये गये बदलाव को देखते हुये यह कदम उठाया गया है.
हालांकि, एजेंसी ने उनकी मौजूदा रेटिंग को बरकरार रखा है. इसके साथ ही फिच ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की रेटिंग को भी यथावत रखा है लेकिन परिदृश्य को नकारात्मक रखा है. रेटिंग एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा है, "उसका यह कदम 18 जून 2020 को भारत की 'बीबीबी माइनस' रेटिंग पर परिदृश्य को स्थिर से घटाकर नकारात्मक करने के बाद उठाया गया है. यह कार्रवाई भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये की गई."
ये भी पढ़ें-रिलायंस ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड! बनी देश की पहली 11 लाख करोड़ रुपये की कंपनी
फिच ने इन बैंकों के परिदृश्य को किया निगेटिव
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ बड़ौदा (न्यूजीलैंड)
- बैंक ऑफ इंडिया
- केनरा बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- भारतीय निर्यात-आयात बैंक