दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट लक्ष्य के अनुरूप राजकोषीय घाटा: आरबीआई गवर्नर - सकल घरेलू उत्पाद

आरबीआई गवर्नर का बयान सरकार द्वारा पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटा लक्ष्य की प्राप्ति की पहली आधिकारिक पुष्टि है.

बजट लक्ष्य के अनुरूप राजकोषीय घाटा: आरबीआई गवर्नर

By

Published : Apr 15, 2019, 8:39 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सकल राजकोषीय घाटा बजटीय लक्ष्यों के अनुरूप है और चालू खाता घाटा के 2018-18 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2.5 फीसदी के करीब रहने की उम्मीद है.

दास ने यह बात इसी सप्ताह वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की स्प्रिंग मीटिंग के मौके पर आयोजित 'गवर्नर वार्ता' में कही. गवर्नर का बयान सरकार द्वारा पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटा लक्ष्य की प्राप्ति की पहली आधिकारिक पुष्टि है.

ये भी पढ़ें-जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन ने 'विमान नहीं उड़ाने' के फैसले को टाला

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीजीए) आमतौर पर 15 मई तक पूर्व वित्त वर्ष के राजकोषीय घाटा के आंकड़े जारी करता है. दास ने यह भी कहा कि देश का चालू खाता घाटा (सीएडी) 2018-19 में जीडीपी का 2.5 फीसदी रह सकता है.

भारत सरकार के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भुगतान संतुलन में कमी आई है. केंद्रीय बैंक ब्याज दरों का निर्धारण करते समय वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के संकेतकों को भी ध्यान में रखता है.

इस महीने के आरंभ में आरबीआई ने रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दिया. साथ ही, केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर अनुमान 7.2 फीसदी रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details