दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की - वित्त मंत्रालय

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा जारी किया जा चुका है. जीएसटी लागू किए जाने के चलते राजस्व में 1.10 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने अक्टूबर 2020 में एक विशेष उधारी व्यवस्था की शुरुआत की थी.

वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की
वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की

By

Published : Jan 25, 2021, 6:36 PM IST

मुंबई : वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने राज्यों को जीएसटी की भरपाई के लिए 13वीं किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसके साथ इस मद में कुल 78,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा जारी किया जा चुका है. जीएसटी लागू किए जाने के चलते राजस्व में 1.10 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने अक्टूबर 2020 में एक विशेष उधारी व्यवस्था की शुरुआत की थी.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए राज्यों को 6,000 करोड़ रुपये की 13वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है.

इसमें से 23 राज्यों को 5,516.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जबकि विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित राज्यों (दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी) को 483.40 करोड़ रुपये जारी किए गए.

इस सप्ताह यह राशि 5.30 प्रतिशत ब्याज दर पर उधार ली गई. बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक विशेष उधारी माध्यम से औसतन 4.74 प्रतिशत की ब्याज दर पर 78,000 करोड़ रुपये उधार लिए हैं.

ये भी पढ़ें :सेंसेक्स 531 अंक गिरा; ऊर्जा, आईटी शेयरों की भारी बिकवाली का दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details